Advertisement

Breaking News : हिमाचल प्रदेश में विद्युत मीटर होंगे आधार कार्ड से लिंक, सरकार ने जारी किए निर्देश

🔴📰DJN Himachal News
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब राशन कार्ड की तर्ज पर बिजली मीटर भी आधार कार्ड से लिंक होंगे। इसके तहत बिजली बोर्ड घरों में लगे विद्युत मीटरों को ई – केवाईसी करेगा। ये सुविधा उपभोक्ताओं को घर द्वार पर ही दी जाएगी। इस संदर्भ में विभाग ने प्रदेश के चारों जोन के मुख्य अभियंताओं, ऑपरेशन सर्किल, सीई इलेक्ट्रिक सब डिवीजन और फील्ड स्टाफ को निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी उपभोक्ताओं की ई – केवाईसी बिजली बोर्ड के मोबाइल एप से की जाएगी। प्रथम चरण में घरेलू व होटल व्यवसायियों की ई – केवाईसी के लिए सर्वेक्षण करेगा। इसके माध्यम से ये पता लगाया जाएगा कि मकान में कितने मीटर लगे हैं और इनका उपयोग कौन कर रहा है। इसी सर्वेक्षण के मद्देनजर आगामी दिनों में उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली सरकार की ओर से दी जाएगी। ये कार्य बिजली बिल काटने वाले कर्मचारी करेंगे। बिल वितरित करने के साथ साथ उपभोक्ताओं की ई – केवाईसी भी की जायेगी। इसके लिए उपभोक्ता को आधार कार्ड, राशनकार्ड, पुराना बिजली बिल और पंजीकृत मोबाइल नंबर मुहैया कराना होगा। राजधानी शिमला और अन्य क्षेत्रों में ये कार्य शुरू हो चुका है।