🔴📰 DJN Sirmaur News
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर हि. प्र. के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में रविवार को शारदीय नवरात्रि मेले के चौथे दिन 37000 श्रद्धालु पहुंचे। इस मौके पर मंदिर न्यास समिति को चढ़ावे के रूप में 9,06,700 रुपए नगद प्राप्त हुए।
मंदिर के कपाट मध्यरात्रि से ही खोल दिए गए थे। दिन भर मंदिर परिसर माता के जयकारों से गुंजायमान रहा। मंदिर न्यास अधिकारी एवं तहसीलदार नाहन उपेंद्र कुमार ने बताया कि मेला शांतिपूर्वक चल रहा है। श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त चल रही है। उन्होंने बताया कि कैनोपी शेड की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित हो रही है। शेड का विस्तार किया जा रहा है।