🔴📰DJN Weather Update
दिल्ली (एनसीआर)। उत्तर भारत से मानसून की विदाई होने से एक बार फिर गर्मी ने अपना रंग दिखाया है। इसके चलते तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ रहा है। आमतौर पर अक्तूबर के शुरू में हल्की सर्दी पड़नी शुरू हो जाती है लेकिन इस मर्तबा मानसून की वापसी एक सप्ताह बाद हुई है।
मानसून की देरी से वापसी का प्रभाव सर्दी पर भी पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर और जनवरी माह के दौरान उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी, जबकि निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट का कहना है कि सर्दी में बढौतरी पश्चिमी विक्षोभ पर निर्भर करेगी। एजेंसी के मुताबिक सर्दी कब पड़नी शुरू होगी इसका स्टीक अनुमान लगाना अभी मुश्किल होगा। स्काईमेट मौसम एजेंसी के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि मानसून की विदाई के साथ ही आसमान साफ हो जाता है, जिसकी वजह से तापमान में वृद्धि होती है। जैसे ही पश्चिमी शुष्क हवाएं चलने लगती हैं तो मौसम में नमी की मात्रा कम होती जाती है। इससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी। लिहाजा, अक्टूबर के अंत तक सर्दी पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
Weather Update : उत्तर भारत में मानसून की विदाई के साथ ही बढ़ी उमस और गर्मी, सर्दी की आमद में अभी देरी
15
