Advertisement

Haryana Election : हरियाणा में कहां, कितने प्रतिशत हुआ मतदान, 👉 जानें यहां

🔴📰DJN Haryana News
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव में दिग्गज नेताओं के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान में गिरावट दर्ज की गई। हरियाणा में बीते कल कुल 66.96 रतिशत मतदान हुआ। पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले बीते कल के चुनाव में दिग्गज नेताओं के क्षेत्र में 10 प्रतिशत मतदान में कमी आई है। इनमें नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अभय चौटाला के क्षेत्र में 5 फीसदी, सावित्री जिंदल के गढ़ में 7 फीसदी, राव नरबीर के क्षेत्र में 3 फीसदी और दुष्यंत चौटाला के क्षेत्र में 9 फीसदी गिरावट आई है।
बताया जा रहा है कि शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के प्रति अच्छा रुझान देखने को मिला। हरियाणा के जिला फतेहाबाद में सबसे अधिक 74.51 फीसदी और फरीदाबाद में सबसे कम 55.46 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि, मतदान के आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आंकड़े कम ज्यादा हो सकते हैं। जिन सीटों पर कड़ा और त्रिकोणीय मुकाबला रहा, उन सीटों पर मतदान ज्यादा हुआ है। जगाधरी की बात करें तो यहां भाजपा के वरिष्ठ मंत्री कंवरपाल गुर्जर, कांग्रेस के अकरम खान और आम आदमी पार्टी के आदर्शपाल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहा व इस सीट पर 78 % मतदान हुआ। सढौरा में भाजपा के बलवंत सिंह, बसपा के बृजपाल छप्पर और कांग्रेस की रेणुबाला के बीच त्रिकोणीय मुकाबले में 76 फीसदी मतदान हुआ। डबवाली में जजपा के दिग्विजय चौटाला, कांग्रेस के अमित सिहाग और इनेलो के आदित्य चौटाला के बीच तिकोना मुकाबला रहा। यहां 71 फीसदी मतदान हुआ। लाडवा में भाजपा के नायब सिंह सैनी और कांग्रेस के मेवा सिंह के बीच मुकाबले में 70 फीसदी और लोहारू में भाजपा के जेपी दलाल और कांग्रेस के राजबीर के बीच हुए मुकाबले में 70.20 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।