Advertisement

दुखद हादसा : बारात लेकर जा रही बस गिरी 200 फीट गहरी खाई में, दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत

🔴📰DJN Uttrakhand News
देहरादून। उत्तराखंड से एक दुखद खबर आ रही है। यहां एक सड़क हादसे में 25 – 30 लोगों की मौत होने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी मिली है कि पौड़ी गढ़वाल जिले में बारात लेकर जा रही बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। उक्त बस हरिद्वार के लालढांग से बारात लेकर पौड़ी जिले के गांव बीरोंखाल जा रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हादसे में घायल लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल पूछा। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।