Advertisement

Sirmaur : माता के जयकारों से गूंजा त्रिलोकपुर नगर, मंदिर में पहुंचे 25000 श्रद्धालु

🔴📰DJN Sirmaur News
कालाअंब (सिरमौर)। प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में शनिवार को तीसरे नवरात्रे को 25000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। इस दौरान मंदिर न्यास समिति को 17, 18, 340 रुपए चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए।

कतारबद्ध श्रद्धालु अपनी बारी की प्रतीक्षा में

हर रोज की तरह मंदिर के कपाट मुख्य आरती के बाद खोल दिए गए थे। श्रद्धालु मध्य रात्रि से ही मंदिर के मुख्यद्वार पर कतारों में खड़े हो गए थे। मुख्य आरती की प्रथा पुश्तैनी भगत परिवार की ओर से निभाई गई। सभी श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर न्यास अधिकारी एवं तहसीलदार महज उपेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को 25000 श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं की सुविधानुसार मंदिर में सभी प्रबंध किए गए हैं।