🔴📰DJN Sirmaur News
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में शुक्रवार को राजकीय शारीरिक शिक्षक संघ सिरमौर के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से भेंटवार्ता की।
संघ के प्रधान मायाराम कपूर सहित अन्य पदाधिकारियों ने मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें शारीरिक शिक्षकों के खाली पदों को जल्द भरने, नई वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में डीपीई पदों को सृजित करने और डीपीई पदोन्नति सूची को जल्द जारी करने की मुख्य मांगे शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने जिला में एडीपीईओ प्रारंभिक के पद को सृजित करने, मिडिल स्कूल में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 100 बच्चों की संख्या होने की शर्त हटाने, शारीरिक शिक्षकों को एलटी और शास्त्री की तर्ज पर टीजीटी पदनाम देने और टीए/डीए के लिए 30 किलोमीटर की शर्त को हटाने की मांग को भी मंत्री के समक्ष रखा। उद्योग मंत्री ने उनकी की मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान राज्य शारीरिक संघ के वरिष्ठ उपप्रधान वीर सिंह चौहान, महासचिव ठाकुर विनोद, जिला मीडिया प्रभारी नरेश शर्मा, सचिव ईश्वर राणा, पवन शर्मा, अनिल ठाकुर, सुरेंद्र, जयप्रकाश, रमेश कुमार, राजेंद्र ठाकुर भी उपस्थित रहे।
Sirmaur : राजकीय शारीरिक शिक्षक संघ ने पांवटा साहिब में उद्योग मंत्री से की मुलाकात, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
