Advertisement

Sirmaur : शुक्रवार को 18000 श्रद्धालुओं ने माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में टेका माथा, शांतिपूर्ण तरीके से किए मां के दर्शन

🔴📰DJN Sirmaur News
कालाअंब (सिरमौर)-: प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में नवरात्रि मेले के दूसरे दिन शुक्रवार को 18000 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। दूर दराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालु मंदिर खुलने से पहले ही कतारों में लगने शुरू हो गए थे। अधिकतर श्रद्धालु वीरवार देर शाम को ही त्रिलोकपुर पहुंच गए थे ताकि वो प्रातः अपनी आराध्या देवी के दर्शन कर सकें। नियमानुसार मंदिर न्यास की ओर से प्रातः 4:00 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। इस बीच श्रद्धालु भावविभोर होकर माता के जयकारों का उद्घोष करते रहे। मुख्य आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक माता के दर्शन किए। मंदिर अधिकारी तहसीलदार नाहन उपेंद्र कुमार ने बताया कि अश्विन मास शुक्ल पक्ष शारदीय नवरात्रि मेले के दूसरे दिन 18000 श्रद्धालु त्रिलोकपुर पहुंचे। इस दौरान मंदिर न्यास समिति को 11,51,500 रुपए नगद, 5064 ग्राम चांदी और 47 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना चढ़ावे में श्रद्धालुओं ने चढ़ाया। उन्होंने बताया कि मेला शांतिपूर्वक चल रहा है। श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से मेले के दौरान मंदिर न्यास और जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।