Advertisement

Sirmaur : पांवटा साहिब पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3.004 किलोग्राम चुरा पोस्त सहित 13020 रुपए करेंसी नोट बरामद

🔴📰 DJN Sirmaur News
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब पुलिस ने एक व्यक्ति को नशे की खेप और नगदी के साथ दबोचा है। बताया जा रहा है कि पुलिस की ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर हुई है। पुलिस ने ट्रक नंबर HP 71A 9774 की तलाशी ली तो 3.004 किलोग्राम चुरापोस्त और 13020 रुपए करेंसी नोट बरामद हुए। लिहाजा ट्रक चालक जहीर खान, निवासी कौलां वाला भूड़, जिला सिरमौर के खिलाफ पांवटा साहिब थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस उक्त मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।