Advertisement

Sirmaur : तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 10 वर्षीय मासूम की मौत, बाइक चालक मौके से हुआ फरार

🔴📰DJN Sirmaur News
नाहन (सिरमौर)। पांवटा साहिब – चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 07 पर वीरवार शाम सड़क हादसे में 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई।
हादसा कोलर गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार बाइक ने बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे तुरंत मेडिकल कालेज नाहन पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे की शिनाख्त निहाल सिंह पुत्र तेजवीर सिंह, निवासी कोलर, तहसील पांवटा साहिब के तौर पर हुई है। हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि निहाल ट्यूशन के बाद घर की ओर जा रहा था। इस बीच सड़क पर पहुंचते ही तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। मौके से फरार बाइक चालक की तलाश की जा रही है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।