Advertisement

Sirmaur : कालाअंब के साथ लगते मीरपुर में एक 13 वर्षीय बालक की डूबने से मौत

🔴📰DJN Sirmaur News
कालाअंब (Sirmaur)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मीरपुर क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त उक्त बालक के पिता भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन अपनी दिव्यांगता के चलते वो अपने डूबते हुए पुत्र को नहीं बचा पाए। इस हृदय विदारक घटना से सारे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि पिता पुत्र दोनों भैंसे चराने रून नदी के किनारे गए हुए थे। इस दौरान भैंसे नदी में उतर गई, जिसे निकालने के लिए केसर सिंह का 13 वर्षीय बेटा तनुज भी पानी में उतर गया। तभी अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में गिर गया। केसर सिंह ने बेटे को डूबते देख शोर मचाया तो स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तनुज को बाहर निकाला। उसे तुरंत नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आगामी अन्वेषण जारी है। घटना हृदय विदारक है।