Advertisement

Sirmaur : त्रिलोकपुर मंदिर में 16000 श्रद्धालुओं ने नवाया शीश, जिला उपायुक्त ने भी की परिवार सहित पूजा अर्चना

🔴 DJN Sirmaur News 🗞️ 📰
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में अश्विन मास शारदीय नवरात्रि मेले के पहले दिन वीरवार को जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने परिवार सहित माता बाला सुंदरी मंदिर में सर्वमंगल कामना सहित पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा, एसडीएम राजीव संख्यान और तहसीलदार उपेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।
नियमानुसार मंदिर के कपाट प्रातः 4:00 बजे खोले गए। मुख्य आरती के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश कराया गया। मुख्य आरती की रस्म पुश्तैनी भगत परिवार ने निभाई। मंदिर प्रांगण दिनभर माता के जयकारों से गुंजायमान रहा। पड़ोसी राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने अपनी आराध्या देवी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर न्यास समिति के मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार नाहन उपेंद्र कुमार ने बताया कि पहले दिन का नवरात्रि मेला शांतिपूर्ण रहा। पहले नवरात्रे पर 16000 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। इस दौरान 25,31,600 रिप्यू नगद और 2262 ग्राम चांदी चढ़ावे में प्राप्त हुई। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मेले के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अपने वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं को कालाअंब से त्रिलोकपुर तक कोई परेशानी न हो, इसके लिए भारी वाहनों की आवाजाही पर सुबह 6:00 से रात 10:00 बजे तक प्रतिबंध लगाया गया है।