🔴 DJN Sirmaur News 🗞️ 📰
कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश विधि कॉलेज कालाअंब के विधि छात्रों ने वीरवार को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला का शैक्षणिक दौरा किया। इस दौरान छात्रों ने उच्च न्यायालय की कार्य प्रणाली और कानूनी कार्यवाही की जानकारी ली। एचपी विधि कॉलेज कालाअंब के निदेशक डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि इस शैक्षणिक दौरे का मुख्य उद्देश्य विधि छात्रों को अदालत की कार्यवाही, न्याय प्रणाली, अदालती शिष्टाचार की वास्तविक जानकारी उपलब्ध कराना था। इस दौरान छात्रों को न्यायलय की सुविधाओं, कोर्ट रजिस्ट्री, फाइलिंग सेक्शन, कोर्ट लाइब्रेरी की भी जानकारी मिली। विधि छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान के तहत कानूनी दस्तावेज प्रस्तुत करना, संसाधित और संग्रहित करना भी बताया गया। इस मौके पर सहायक प्रोफेसर विधि मनीष भाटिया और अनूपा भी मौजूद रहे।
Sirmaur : एचपी विधि कॉलेज कालाअंब के विधि छात्रों ने किया हि. प्र. उच्च न्यायालय शिमला का शैक्षणिक भ्रमण
