🔴 DJN Sirmaur News
नाहन (सिरमौर)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नाहन में विभिन्न प्रकार की आपदाओं पर आधारित राज्यव्यापी जन जागरूकता अभियान के तहत आज वीरवार को सुरक्षित निर्माण अभ्यास की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से हिमालय क्षेत्र में सुरक्षित भवन निर्माण के महत्व पर चर्चा की और प्रतियोगिता में शामिल बच्चों द्वारा बनाए मॉडल्स की सराहना भी की।

एडीएम एलआर वर्मा मॉडल्स का अवलोकन करते हुए
इस प्रतियोगिता की वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल श्रेणी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरांहा के क्रितिश अग्रवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। उच्च स्कूल श्रेणी में राजकीय उच्च विद्यालय मलगांव के मानव शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि विजेता विद्यार्थी अपने-अपने मॉडल्स को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले समर्थ -2024 कार्यक्रम में प्रदर्शित करेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शिमला में आगामी 07अक्तूबर को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के समस्त शिक्षा खंडो से लगभग 20 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर अपने-अपने मॉडल्स को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी एवं सदस्य सचिव अभिषेक मित्तल, जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा हिमांशु भारद्वाज, तकनीकी अधिकारी डाइट नाहन तपेंद्र सिंह, समिति सदस्य ओमकार शर्मा, उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा नाहन के जिला समन्वयक आपदा प्रबंधन राजन कुमार शर्मा और विभिन्न शिक्षा खंडों से आए हुए अध्यापक गण एवं प्रतिभागी बच्चे, डाइट नाहन का समस्त शैक्षिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ भी उपस्थित रहा।