🔴DJN Sirmaur News
नाहन (सिरमौर)। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने राजगढ उपमंडल की ग्राम पंचायत जदोल टपरोली में पझौता क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं युवा शक्ति की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करने का उपयुक्त मंच है, जो युवाओं को शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत करने के साथ-साथ जीवन में संघर्ष कर आगे बढ़ना सिखाती हैं। युवा शक्ति को नशे से दूर रखने में भी खेल का मैदान अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को इतिहास आज भी स्मरण करता है। पझौता आंदोलन का इतिहास विशेष है और सभी को इसे जानना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में विशेष आरक्षण प्रदान कर रही है। प्रदेश के अनेक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। इस दौरान पंचायती राज मंत्री ने जदोल टपरोली पंचायत भवन निर्माण के लिए एक करोड़ चौदह लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत वर्ष 47 करोड़ रुपए व इस वर्ष 65 करोड़ रुपए पंचायत भवन निर्माण के लिए स्वीकृत किए हैं। उन्होंने पंचायत भवन के लिए भूमि दान देने वाले परिवार का आभार व्यक्त किया तथा एसडीम राजगढ़ व तहसीलदार नोहरी को निर्देश दिए कि वह दान दी गई भूमी को शीघ्र ही पंचायतीराज विभाग को स्थानांतरित करें ताकि शीघ्र पंचायत भवन का निर्माण आरंभ किया जा सके। उन्होंने क्षेत्र वासियों द्वारा रखी गई सरकारी बस चलाने व कॉलेज भवन के अधूरे कार्य को पूर्ण करने की मांग पर कहा कि मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र वासियों की समस्या को व्यक्तिगत रूप से रखेंगे और शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस दौरान मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कोटलाबांगी पंचायत घर की मुरमम्त के लिए 10 लाख, शाया सनौरा के लिए 2 लाख, धनच मानवा पंचायत भवन की ऊपरी मंजिल के लिए प्राक्कलन अनुसार धन राशि देने की घोषणा की। उन्होंने पझौता आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता के प्रति जनसमूह को शपथ भी दिलाई। उन्होने देवदार का वृक्ष रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव दयाल प्यारी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगु राम मुसाफिर, एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर, जिला विकास अधिकारी अभिषेक मित्तल, खंड विकास अधिकारी तपेंद्र नेगी, अजय कंवर, रंधीर कंवर, इंदर सिंह, तपेंद्र ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
Sirmaur : खेल मैदान युवा शक्ति की ऊर्जा को सही दिशा देने का उपयुक्त मंच : अनिरुद्ध सिंह
