🔴DJN Sirmaur News
नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला के निर्देशानुसार आज मंगलवार को भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग चंडीगढ़ की दो सदस्यीय वैज्ञानिकों की टीम ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एलआर वर्मा के साथ बैठक की। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि सरकार के दिशा- निर्देश के मुताबिक पिछले वर्ष और इस वर्ष मानसून के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग – 907-ए नाहन से कुमारहट्टी तक विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन की गतिविधियां देखी गई हैं। उन्होंने बताया कि भू-वैज्ञानिकों की टीम जिला सिरमौर के इन प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत निरीक्षण करेगी। साथ ही इसके समाधान के लिए प्रगति रिपोर्ट भी सरकार को प्रेषित करेगी। इसके अतिरिक्त इस टीम के साथ नोडल-अधिकारी के रूप में काम करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यालय नाहन के उप- मंडल अधिकारी (राष्ट्रीय राजमार्ग) सूर्यकांत सेमवाल को आदेश दिए गए हैं।
इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला समन्वयक राजन कुमार शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Sirmaur : एनएच – 907ए पर हो रहे भूस्खलन का समाधान निकलेंगे भू वैज्ञानिक, अतिरिक्त उपायुक्त के साथ हुई बैठक
