Advertisement

Sirmaur : आईटीआई राजगढ़ में आपदाओं को लेकर कार्यशाला आयोजित, समर्थ 2024 के तहत सुरक्षित भवन निर्माण की दी जानकारी

🔴DJN Sirmaur News
नाहन (सिरमौर)। जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार आज मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजगढ़ में आपदाओं पर आधारित राज्य व्यापी जन जागरूकता अभियान समर्थ – 2024 के अंतर्गत सुरक्षित भवन निर्माण विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान प्रबंधन कमेटी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजगढ़ के चेयरमैन राजेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में संस्थान के 200 छात्र उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्यतः हिमाचल में भूकंप की गंभीर स्थिति को देखते हुए सुरक्षित भवन निर्माण शैली पर आधारित है। उन्होंने बताया कि समर्थ- 2024 राज्यव्यापी आपदा आधारित जन जागरूकता कार्यक्रम जो की 01 से 15 अक्टूबर तक पूरे राज्य में आयोजित किया जा रहा है। जिसका एकमात्र उद्देश्य प्रदेश में आपदाओं से होने वाले नुकसान एवं जान-माल को कम करना है। हिमेंद्र शर्मा, सहायक अभियंता हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग राजगढ़ और मनीष ठाकुर सरकारी ठेकेदार ने विस्तृत रूप से सुरक्षित भवन निर्माण शैली एवं तकनीक को सबके साथ सांझा किया। कार्यशाला का संचालन अमृत कुमार इंस्ट्रक्टर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजगढ़ ने किया। इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजगढ़ के प्रधानाचार्य, ग्राम पंचायत प्रधान टिक्कर, संस्थान के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ सहित गणमान्य भी उपस्थित रहे।