Advertisement

Sirmaur : त्रिलोकपुर में शुरू होने वाले नवरात्रि मेले की तैयारियां पूर्ण, प्रातः 4:00 बजे खुलेंगे मंदिर के कपाट 👉 ये रहेगी व्यवस्था

🔴DJN Sirmaur News
कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल – हरियाणा की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिलोकपुर में 3 अक्तूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रि मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मंदिर की सजावट का कार्य चल रहा है। इस बार श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर के बाहर 200 मीटर क्षेत्र में कैनोपी का निर्माण किया गया है। इससे अब श्रद्धालुओं को धूप और बारिश में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। इसके अलावा त्रिलोकपुर के प्रवेश द्वार के नजदीक भंडारा स्थल में भी शेड का निर्माण कर दिया गया है, जहां भंडारा आयोजन समितियों को अब टेंट नहीं लगाना पड़ेगा। मंदिर न्यास समिति के मंदिर अधिकारी तहसीलदार उपेंद्र ठाकुर ने बताया कि 3 अक्तूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि मेले के दृष्टिगत सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंदिर के कपाट प्रतिदिन प्रातः 4:00 बजे मुख्य आरती के बाद दर्शनों के लिए खोल दिए जायेंगे। रविवार को मंदिर के खुलने का समय श्रद्धालुओं की भीड़ के मुताबिक निर्धारित किया जाएगा। नारियल चढ़ाने पर पूर्व की भांति ही प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर के साथ साथ मेला क्षेत्र में भी सफाई व पीने के पानी का पूर्ण प्रबंध किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था पुलिस और गृह रक्षा विभाग के जिम्मे रहेगी। इसके अतिरिक्त 100 निजी सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं।