Sirmaur : जीएसटी घोटाले में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, न्यायलय ने भेजा 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

इस खबर को सुनें

🔴DJN Sirmaur News
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब पुलिस ने जीएसटी फर्जीवाड़े में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दो वर्ष से फरार चल रहा था। जानकारी के मुताबिक विपिन शुक्ला पुत्र दीप नारायण शुक्ला, निवासी वाणी पब्लिक स्कूल, वाणी विहार, उत्तम नगर, दिल्ली को फर्जी कंपनियां बनाकर कालाअंब के इस्पात उद्योग अम्बा शक्ति के साथ जीएसटी को लेकर वर्ष 2022 में फर्जीवाड़ा किया था। इस संदर्भ में पुलिस थाना कालाअंब में उक्त आरोपी के खिलाफ 2 जून 2022 को आईपीसी की धारा 420, 466, 467, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया था। तब से आरोपी फरार चल रहा था, जिसे बीते कल दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। बहरहाल, आरोपी को न्यायलय में पेश किया गया। जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। एएसपी नाहन योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now