Sirmaur : कालाअंब पुलिस ने चोरी मामले में वांछित नेपाली मूल के व्यक्ति को किया गिरफ्तार, आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

इस खबर को सुनें

🔴 DJN Sirmaur Crime News
कालाअंब (सिरमौर)। पुलिस थाना कालाअंब की टीम ने चोरी मामले में वांछित एक नेपाली मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी हीरा सिंह पुत्र ज्ञान बहादुर, गांव धनोरा, तहसील बराड़ा, जिला अंबाला (हरियाणा) मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ कंडई वाला क्षेत्र में एक दुकान से कंप्यूटर सिस्टम और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ मामला आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत जनवरी 2024 में दर्ज किया गया था। आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने चोरी का सामान नेपाल में बेच दिया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायलय में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now