Advertisement

Sirmaur : शिलाई क्षेत्र के उभरते गायक बबलू शर्मा का नया पहाड़ी गीत सोंगीये हुआ रिलीज

🔴 DJN Sirmaur News
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई के गांव टिटियाना के उभरते गायक बबलू शर्मा का नया पहाड़ी गीत सोंगीया यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। इस गीत में पहाड़ी संस्कृति को बखूबी पेश किया गया है। गीत के संगीत निदेशक प्रभु पंवार व मास्टर करण हैं। निर्माता अजय धीमान और गीत के बोल दौलत राम तोमर के हैं। इस गीत को निकिता शर्मा, सुमन शर्मा व मंजू पर फिल्माया गया है। इस गीत को यूट्यूब चैनल पहाड़ी गीत एमपी 3 पर अपलोड किया गया है।