🔴DJN Himachal News
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से पंचकुला में मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता, लघु उद्योग भारती कालाअंब के उपाध्यक्ष संजय सिंगला, राकेश अग्रवाल और हरियाणा फार्मा समिति के संयोजक अतुल गर्ग ने किया।
मुलाकात के दौरान फार्मा उद्यमियों ने अपनी मांगों के अनुरूप शेड्यूल – एम के विस्तार बारे एक ज्ञापन सौंपा। जेपी नड्डा ने उद्यमियों की बात को गौर से सुना और उन्हें इस पर विस्तृत चर्चा करने के लिए जल्द दिल्ली बुलाने का आश्वासन दिया। लघु उद्योग भारती कालाअंब के अध्यक्ष संजय सिंगला ने बताया कि फार्मा उद्यमियों का एक प्रतिनिधि मंडल भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिला। उन्होंने शेड्यूल – एम को लेकर उद्यमियों की मांगों के अनुरूप हल निकालने का आश्वासन दिया है। बहरहाल, अखिल भारतीय लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष घनश्याम ओझा और महासचिव ओमप्रकाश गुप्ता और जेपी नड्डा के बीच जल्द ही दिल्ली में बैठक होने की उम्मीद है, जिसमें शेड्यूल – एम पर चर्चा होगी।
क्या है शेड्यूल – एम
शेड्यूल – एम फार्मास्यूटिकल उत्पादों के लिए गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (जीएमपी) को निर्धारित करता है। शेड्यूल – एम को जीएमपी का पालन करने और फार्मास्यूटिकल उत्पादों के लिए परिसर, संयंत्र और उपकरणों की जरूरत को सुनिश्चित करने के लिए नियमों के रूप में अधिसूचित किया गया है। यानी ये एक प्रकार से दवा निर्माण प्रक्रिया का नियम है।