🔴 DJN Sirmaur News
पांवटा साहिब (सिरमौर)। उपमंडल पांवटा साहिब में एक युवक की पानी में गिरने से मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त हरीश कुमार पुत्र हरबंस लाल, निवासी ज्वालापुर के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक हरीश शनिवार को अपने दोस्तों भानू, सचिन, अनुज व शुभम के साथ वॉलीबाल खेलने अमरकोट गया था। वॉलीबॉल खेलकर सभी दोस्त जंबूखाला में एक पत्थर पर बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे। इसी बीच हरीश कुमार चक्कर खा कर पानी में जा गिरा। दोस्तों ने उसे निकालकर तुरंत पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, साथ ही परिजनों को सूचित किया। एएसपी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Sirmaur : पांवटा साहिब में 18 वर्षीय युवक की पानी में गिरने से मौत
