🔴DJN Sirmaur News
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के कफोटा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस रोजगार मेले में 773 बेरोजगार युवाओं ने हिस्सा लिया। इनमें से 389 युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ। इस रोजगार मेले की अध्यक्षता उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की। इसमें बद्दी, नालागढ़, कालाअंब, पांवटा साहिब की 47 कंपनियों ने साक्षात्कार लेकर युवाओं को रोजगार मुहैया कराया। मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके इसके लिए रोजगार विभाग समय समय पर रोजगार मेलों का आयोजन करता रहता है।
Sirmaur 🔴 जिला सिरमौर के कफोटा में आयोजित रोजगार मेले में 389 को मिला रोजगार
11
