🔴DJN Sirmaur News
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन में विश्व हृदय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ममता हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट और स्वास्थ्य विभाग ने मैनकाइंड फार्मा के सहयोग से सामूहिक रूप से साइकिल रैली का आयोजन किया। नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सीएमओ कार्यालय से गुन्नुघाट व अस्पताल राउंड से होते हुए वापस सीएमओ कार्यालय में समाप्त हुई। इस रैली में 9 से 18 वर्ष तक के 60 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने सभी प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया। सीएमओ डॉ. अजय पाठक ने बताया कि आजकल व्यस्त जीवन में शारीरिक क्रिया बहुत अहम है। योग और व्यायाम के माध्यम से शरीर और हृदय को स्वस्थ रखा जा सकता है। इस दौरान डॉ. बलजीत नेगी, डॉ. गगनदीप ढिलों, डॉ. मोनिशा अग्रवाल, कोमल चौहान, ईश्वरलाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Sirmaur : विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में नाहन में साइकिल रैली का आयोजन, बच्चों ने दिया स्वस्थ तन और मन का संदेश
