🔴DJN Uttar Pradesh News
प्रयागराज। तिरुपति बाला जी मंदिर में अशुद्ध प्रसाद चढ़ाएं जाने के विवाद के बाद प्रयागराज के प्रमुख मंदिरों में भी बाहर से मिठाई, लड्डू, पेड़े के रुप में प्रसाद लाकर चढ़ाने पर रोक लगा दी गई है। इसके स्थान पर उन्हें नारियल, फल और सूखे मेवे लाने का आग्रह किया गया है। संगम नगरी के कई प्रमुख मंदिरों अलोप शंकरी देवी, बड़े हनुमान और मनकामेश्वर मंदिर ने इन प्रतिबंधों की घोषणा की है। प्रयागराज के प्रसिद्ध ललिता देवी मंदिर के मुख्य पुजारी शिव मूरत मिश्रा ने कहा कि मंगलवार को हुई मंदिर प्रबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मंदिर में देवी को मिठाई का प्रसाद नही चढ़ाया जाएगा। बल्कि भक्तों से नारियल, फल, सूखे मेवे, इलाइची आदि चढ़ाने का अनुरोध किया गया है।
उन्होने कहा कि मंदिर परिसर में ही दुकानें खोलने की योजना है, जहां श्रद्धालुओं को शुद्ध मिठाईयां उपलब्ध करवाई जाएंगी।
बड़ी खबर : प्रयागराज के मंदिरों में मिठाई चढ़ाने पर लगी रोक, फल, मेवे और नारियल का चढ़ेगा प्रसाद
