🔴DJN Himachal News
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त अनिल कुमार, निवासी गांव मांडवा के तौर पर हुई है। जवान बेटे की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त पेश आया जब अनिल अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था। मंडी – किरतपुर सड़क पर बाग थेड के पास उसकी बाइक सड़क पर घूम रहे एक बेसहारा पशु से टकरा गई। इससे अनिल सड़क पर गिर कर बुरी तरह घायल हो गया। घटना स्थल से गुजर रहे एक वाहन चालक ने उसे जख्मी हालत में अपनी गाड़ी से घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया। जहां अनिल ने दम तोड दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। साथ ही युवक के परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने के बाद युवक के घर में चीख पुकार मच गई। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
Himachal News : मंडी – किरतपुर सड़क पर बेसहारा पशु से टकराई बाइक, बाइक सवार युवक की गई जान
