Advertisement

Sirmaur : विधायक अजय सोलंकी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, प्रशासन को फौरी राहत के दिए निर्देश

🔴DJN Sirmaur News
नाहन (सिरमौर)। नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पड़दूनी, माजरा, सैन वाला और क्यारदा में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने विधायक अजय सोलंकी शनिवार को मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। इस दौरान उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में घरों और फसलों का निरीक्षण कर मौके पर ही प्रशासन को फौरी राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। प्रशासन को यह भी निर्देश दिए गए कि नुकसान की रिपोर्ट बनाकर तुरंत सरकार को भेजी जाए ताकि उचित मुआवजे की व्यवस्था हो सके। विधायक अजय सोलंकी ने ग्रामीणों को कहा कि वो मुसीबत की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। राहत कार्यों में तेजी लाना और जल्द से जल्द राहत लोगों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है।