Advertisement

Sirmaur : शिलाई कॉलेज में आपदा को लेकर मॉक ड्रिल, विद्यार्थियों को दी आपदा प्रबंधन की जानकारी

🔴DJN Sirmaur News
पांवटा साहिब (सिरमौर)। राजकीय महाविद्यालय शिलाई में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी नाहन के संयुक्त तत्वावधान में आपदाओं पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार गृह रक्षक चतुर्थ वाहिनी के प्लाटून कमांडर नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन, खोज व बचाव के उपाय और आपदाओं से बचाने संबंधी जानकारी दी। इसके अलावा लीडिंग फायरमैन रमेश चंद ने छात्रों को अग्निशमन सुरक्षा, प्रकार और अग्निशामक यंत्रों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान कॉलेज के लगभग 200 छात्र मौजूद रहे। इस अवसर पर गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी के कमांडर तोता राम शर्मा, कॉलेज के प्रधानाचार्य जीतराम कश्यप सहित अन्य स्वयं सेवक और अध्यापक भी उपस्थित रहे।