🔴DJN Sirmaur News
कालाअंब (सिरमौर)। विद्युत उपमंडल कालाअंब के तहत 132/33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन कालाअंब और जोहड़ों के रखरखाव और मुरम्मत कार्य के चलते 28 सितंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अंतर्गत आने वाले औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब, नागल सुकेती, मैनथापल, मोगीनन्द, त्रिलोकपुर, खैरी, रामपुर जट्टान, जोहड़ो, खैरी और भंडारीवाला में सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता विरेंद्र भारद्वाज ने उक्त इलाकों की जनता से सहयोग की अपील की है।
Sirmaur : कालाअंब में 28 सितंबर को रहेगा पावर कट, समय से निपटा लें अपने जरूरी दैनिक कार्य
