Advertisement

Sirmaur : पुलिस थाना कालाअंब के नए थाना प्रभारी कुलवंत सिंह कंवर ने संभाला कार्यभार, अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश पहली प्राथमिकता

🔴DJN Sirmaur News
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब का नया पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह कंवर को नियुक्त किया गया है। उन्होंने वीरवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। इससे पूर्व वो शिमला में नियुक्त थे। अब उन्हें जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में बतौर थाना प्रभारी (एसएचओ) नियुक्त किया गया है।
इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह कंवर ने बातचीत में बताया कि कालाअंब हिमाचल प्रदेश का सीमांत क्षेत्र है। इसके साथ हरियाणा राज्य की सीमा भी लगती है। लिहाजा, सभी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों पर रोक, यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई और नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई उनकी प्राथमिकता में शामिल है।