🔴DJN Sirmaur News
नाहन (सिरमौर)। धारटीधार यूथ क्लब के बैनर तले 16 पंचायतों के युवाओं का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल वीरवार को डीसी सिरमौर से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने इलाके की समस्याओं को लेकर उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा और जनसमस्याओं के समाधान की मांग उठाई।
ज्ञापन में यूथ क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि धारटीधार क्षेत्र के अधिकतर लोग सरकार की योजनाओं से अनजान हैं। जिसके कारण वह इन योजनाओं से लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं। सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग, विशेष रूप से ग्रामीण और आर्थिक रूप से पिछड़े नागरिकों तक पहुंचना नितांत आवश्यक है। उन्होंने मांग की है कि सभी संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए जाएं कि धारटीधार क्षेत्र में जागरूकता शिविरों का आयोजन करें। जिसमें सभी विभागों के प्रतिनिधि शामिल होकर सरकारी योजनाओं, लाभों और नीतियों की जानकारी प्रदान कर सकें, ताकि क्षेत्रवासी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
ज्ञापन में कहा गया कि धारटीधार क्षेत्र में कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण सड़कें हैं। इनमें धौलाकुआं से ददाहू, जमटा से राजबन वाया बिरला भरोग बनेड़ी, खाली अच्छोन से नाड्डी वाया क्यारी, डाडवा, बाड़थल मंधाना से कोलर वाया जंगलोट, जेथलघाट से ददाहू वाया डंडोर, पंजाहल से शिल्णु कैलाश शामिल हैं। ये सभी सड़कें क्षेत्र की मुख्य सड़कें हैं, जिनकी हालत खस्ता होने के कारण दुर्घटनाएं काफी बढ़ रही हैं। लिहाजा, सड़कों की मरम्मत की जाए। सड़कों की खस्ताहाली का एक प्रमुख कारण रेणुकाजी- धौलाकुआं सड़क पर दिन-रात चलने वाले खनन सामग्री के ओवरलोडिड ट्रक व ट्रैक्टर भी हैं। ये वाहन नियमों की अवहेलना कर सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिसके कारण तेजी से सड़कें टूट रही हैं। इसके कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Sirmaur : धारटी धार की समस्याओं को लेकर यूथ क्लब मिला जिला उपायुक्त से, मांगा समस्याओं का समाधान
