Sirmaur : कालाअंब – त्रिलोकपुर सड़क पर भूसे से लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से यातायात रहा बाधित

इस खबर को सुनें

🔴DJN Sirmaur News
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में त्रिलोकपुर सड़क पर एक भूसे से लदा ट्रैक्टर ट्राली बीच सड़क में पलट गया। जिस से सड़क पर कुछ देर यातायात ठप हो गया। जानकारी के मुताबिक कालाअंब – त्रिलोकपुर रोड़ पर रुचिरा पेपर मिल के पास ये हादसा हुआ। भूसे से लदा एक ट्रैक्टर ट्राली पेपर मिल की ओर जा रहा था कि तभी ट्रैक्टर ट्राली सहित सड़क पर अचानक पलट गया। हालांकि, इस हादसे में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर यातायात बहाल कराया। बता दें कि बीते कल भी एक कंटेनर ट्रक इसी सड़क पर पलट गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क पर पड़े गड्ढे और ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली होने के कारण दुर्घटना घटी। पुलिस थाना प्रभारी केएस कंवर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर गई और यातायात को बहाल कराया।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now