Advertisement

Sirmaur : जिला सिरमौर में बारिश का कहर, एक व्यक्ति की मौत समेत भारी नुकसान

🔴DJN Sirmaur News
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर में बुधवार देर शाम से हो रही मूसलाधार बारिश से कई जगह भारी नुकसान होने की सूचना है। एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत की भी सूचना है। हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिले के पांवटा उपमंडल में बारिश से भारी तबाही हुई है। एसडीएम पांवटा साहिब गुरजीत चीमा ने पांवटा साहिब और कफोटा के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज का अवकाश घोषित किया है। क्षेत्र के नदी नाले पूरी तरह उफान पर हैं। सूचना के मुताबिक पांवटा साहिब में बाता नदी पूरे उफान पर है, सुबह नदी में बाढ़ आने से पानी पुल के ऊपर से बहा। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही नए पुल से वन वे की गई। जिले के कई क्षेत्रों में बादल फटने जैसे हालात बने हुए हैं। पड़दूनी, आंजभोज के अंबोया और डांडा पागर में बारिश से सड़कों, रास्तों और पुलों को नुकसान पहुंचा है। एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का शव बरामद कर लिया गया है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।