🔴DJN Himachal Pradesh
शिमला। प्रदेश सरकार की इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत महिलाओं को नई शर्तों के कारण 1500 रुपए मिलने में और देरी हो सकती है। राज्य की करीब 7 लाख महिलाओं को 1500 रुपए मासिक पाने के लिए अब थोड़ा और लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार ने तहसील कल्याण अधिकारियों के माध्यम से 1500 रुपए का लाभ लेने की नई शर्त जोड़ी है। अब आवेदनों को ग्राम पंचायतों की ग्राम सभाओं में सत्यापन के लिए भेजा जाएगा। इस प्रक्रिया में कई माह का समय लग सकता है।
Himachal News : हिमाचल प्रदेश की 7 लाख महिलाओं को बड़ा झटका, 1500 रुपए मासिक के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार
