Advertisement

Sirmaur : सिरमौर के कफोटा में आयोजित होगा रोजगार मेला, जिला उपायुक्त ने दी जानकारी

🔴DJN Sirmaur
नाहन (सिरमौर)। श्रम एवं रोजगार व विदेशी नियोजन विभाग की ओर से जिला सिरमौर मैं रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 29 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में लगभग 45 कंपनियां भाग लेंगी। जिला उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस मेले का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसका शुभारंभ श्रम रोजगार व विदेशी नियोजन एवं उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान करेंगे। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में आठवीं, दसवीं, बारहवीं, बीए, बीकॉम, बीएससी, एमएससी, बीटेक, एमबीए, बी फार्मा, एम फार्मा, अन्य डिप्लोमा होल्डर युवा रोजगार के अवसरों का लाभ ले सकते हैं। इसमें न्यूनतम वेतन 11,250 रूपये से लेकर 80,000 रुपए प्रति माह तक शैक्षणिक योग्यता के अनुसार रहेगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए सभी आवेदक ईईएमआईएस पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य कर लें। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9988888261 पर संपर्क कर सकते हैं। किसी प्रकार की असुविधा हो तो अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।