Advertisement

Sirmaur : विश्व हृदय दिवस के मौके पर 29 सितंबर को नाहन में आयोजित होगा यूज हार्ट फॉर एक्शन साइकिल इवेंट

🔴DJN Sirmaur
नाहन (सिरमौर)। विश्व हृदय दिवस के मौके पर 29 सितंबर को नाहन में यूज हार्ट फॉर एक्शन थीम पर साइकिल इवेंट आयोजित किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य शारीरिक और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देना है। इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि आगामी 29 सितंबर को प्रातः 11:30 बजे सीएमओ कार्यालय नाहन से इस इवेंट की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि गैर संचारी रोगों की वजह से देश में 63 फीसदी मौतें हो रही हैं। इसका कारण अनियमित और असंतुलित जीवन शैली है। हमारे जीवन से बहुत से गैर संचारी रोग जुड़े हुए हैं। इसलिए व्यायाम हमारे जीवन में निहायत जरूरी है। हमें अपनी शारीरिक क्षमता के मुताबिक व्यायाम करना चाहिए। योग जीवन के सभी पहलुओं के बीच संतुलन बनाने के साथ साथ स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण देता है। उन्होंने जनता से अपील की है कि विश्व हृदय दिवस के दिन 29 सितंबर को सुबह साढ़े 11 बजे साइकिल इवेंट में पहुंचकर प्रतिभागियों का प्रोत्साहन करें।