🔴DJN Sirmaur
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में बन रहे ईएसआईसी अस्पताल का काम अक्तूबर माह के अंत तक पूरा हो जाएगा। बताया जा रहा है कि नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में इस अस्पताल को केंद्रीय लोक निर्माण विभाग राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ईएसआईसी) को सौंप देगा। हालांकि, इस अस्पताल के निर्माण कार्य में कुछ वित्तीय अड़चनों के कारण करीब दो माह का विलंब हुआ है। बहरहाल, आधुनिक तकनीक से तैयार इस अस्पताल को 30 बिस्तर क्षमता से शुरू किया जा रहा है। इसे भविष्य में 100 बिस्तर क्षमता तक बढ़ाने का विकल्प रखा गया है। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब, पांवटा साहिब और अन्य क्षेत्रों में कार्यरत लगभग 40 हजार कामगारों के साथ साथ आसपास की 10 पंचायतों के ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा। 16 बीघा भूमि पर 96 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित ईएसआईसी अस्पताल के नवंबर माह में ही उद्घाटन की पूरी उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक उद्घाटन समारोह में किसी केंद्रीय मंत्री के आने की भी संभावना है। ईएसआईसी अस्पताल कालाअंब में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की ओर से चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) की नियुक्ति कर दी गई है। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग भवन निर्माण के साथ साथ अस्पताल में आवश्यक तकनीकी यंत्र भी स्थापित करके दे रहा है, जिसका काम चरम पर है। चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के आवास का निर्माण पूरा हो चुका है। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता भरत भारद्वाज ने बताया कि अक्तूबर माह के अंत तक अस्पताल का काम पूरा कर लिया जाएगा और नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में इसे ईएसआईसी को सौंप दिया जाएगा। कुछ वित्तीय अड़चनों की वजह से कार्य में विलंब हुआ लेकिन अब सभी बाधाओं को दूर कर दिया गया है।
Sirmaur : औद्यगिक क्षेत्र कालाअंब में ईएसआईसी अस्पताल बनकर तैयार, सेवाएं नवंबर तक शुरू होने की संभावना, हो चुकी है एमएस की नियुक्ति
