Advertisement

Sirmaur : खाद्य सुरक्षा विभाग की नाहन में बड़ी कार्रवाई, 30 खाद्य वस्तुओं के भरे सैंपल

🔴DJN Sirmaur
नाहन (सिरमौर)। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने बुधवार को जिला मुख्यालय नाहन में कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियंका कश्यप के नेतृत्व में टीम ने शहर के बाजारों में दबिश देकर 30 सैंपल भरे, जिन्हें जांच के लिए कंडाघाट स्थित प्रयोगशाला भेजा जाएगा। बुधवार को जब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बाजार में दबिश दी तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस बात की भनक लगते ही दुकानों के शटर गिरा दिए गए। बताया जा रहा है कि जब तक टीम बाजार में मौजूद रही तब तक दुकानों के शटर गिरे ही रहे। लेकिन फिर भी विभाग की टीम ने कई दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे। इस दौरान विभाग की ओर से मसाले, मिर्च पाउडर, मैक्रोनी, पोहा, नमकीन बिस्कुट, इडली आटा, टोमैटो सॉस, कॉफी, सौंफ, पापड़ और चायपत्ती सहित अन्य खाद्य वस्तुओं के सैंपल भरे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियंका कश्यप ने बताया कि नाहन बाजार से 30 वस्तुओं के सैंपल भरे गए हैं। विभाग को वस्तुओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। सभी सैंपल प्रयोगशाला में परिक्षण के लिए भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।