🔴DJN Himachal Pradesh
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब उत्तर प्रदेश की तर्ज पर भोजनालयों, फास्ट फूड दुकानों और रेहड़ियों पर मालिक की आईडी लगाई जाएगी। ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए शहरी विकास एवं नगर निगम की बैठक में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शहरी विकास एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर यह जानकारी दी है।
बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खानपान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट और गंदी चीजों की मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए थे। देश के विभिन्न भागों में घटी ऐसी घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के सभी होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट और संबंधित प्रतिष्ठानों की गहन जांच, सत्यापन आदि के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही आम जन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए नियमों में आवश्यकतानुसार संशोधन के निर्देश दिए थे।
