Advertisement

खास खबर : चालक रहित फीचर के साथ फेज 4 में दौड़ेगी स्वदेशी मेट्रो

🔴DJN khas khabar by Ritu Chopra
दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के फेस -4 के अन्तर्गत निर्माणाधीन कॉरिडोर पर शीघ्र अत्याधुनिक मेड इन इंडिया ट्रेनें दौड़ेंगी । निर्माण करने वाली कम्पनी अल्स्टॉम ने सोमवार को पहला ट्रेन सेट डीएमआरसी को सौंपा है। छह डिब्बों वाली ये ट्रेन 100 प्रतिशत मेड इन इंडिया है। आंध्रप्रदेश के श्री सिटी में इसको बनाया गया है। ये ट्रेनें ड्राइवरलेस फीचर से लैस है और 95 किलोमीटर तक की गति से चलाई जा सकती है।
डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि फेस -4 के निर्माणाधीन तीनों कोरिडोर्स के लिए नवंबर 2022 में 52 ट्रेन सेट बनाने का ऑर्डर दिया गया था। इन तीनों कॉरिडोर का कार्य 2026 में पूरा कर लिया जाएगा। ट्रेनों का उत्पादन 2024 फरवरी में शुरू किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि ये मेट्रोपोलिस ट्रेन मेक इन इंडिया पहल के अन्तर्गत भारत में डिजाइन की गई है और निर्माण श्री सिटी, आंध्र प्रदेश में किया गया है। पहला ट्रेन सेट सौंपे जाने पर डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डा विकास कुमार ने कहा कि आज दिल्ली मेट्रो परिवार के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, जब फेस -4 कॉरिडोर का संचालन शुरू करने की ओर बढ़ रहा है।