कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के साथ लगती ग्राम पंचायत आमवाला – सैनवाला ने 6 आंगनबाड़ी केंद्रों को वाटर कूलर हॉट एंड कोल्ड वितरित किए। पंचायत प्रधान संदीपक तोमर ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों को जहां गर्मियों में वाटर कूलर के माध्यम से शुद्ध व ठंडा पानी मिलेगा, वहीं सर्दियों में गर्म पानी मिलेगा। इसमें निर्मित रेफ्रिजरेटर में बच्चों को दी जाने वाली आहार सामग्री व फल भी खराब होने से बचेंगे।
इस दौरान आगनबाड़ी केंद्र 1, 2, 3, बोगरिया, मुस्लिम बस्ती और वार्ड नंबर 7 को वाटर कूलर हॉट एंड कोल्ड रेफ्रिजरेटर दिए गए।
Sirmaur : जिला मुख्यालय की इस👉ग्राम पंचायत ने आंगनबाड़ी केंद्रों को भेंट किए वाटर कूलर युक्त हॉट एंड कोल्ड रेफ्रिजरेटर
9
