Advertisement

Sirmaur : नाहन के चिड़ावाली में बिजली चोरी, आरोपी को 22,922 रुपए का जुर्माना

नाहन (सिरमौर)। नाहन के साथ लगते चिड़ा वाली क्षेत्र में बिजली चोरी का मामला सामने आया है। बिजली चोरी किए जाने की शिकायत के बाद विभाग ने मंगलवार को छापेमारी की। बताया जा रहा है कि आरोपी बिजली की सर्विस तार से सीधे तार जोड़कर बिजली चोरी करते पाया गया। बहरहाल, मौके पर गए विद्युत कर्मियों व अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से आरोपी के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया। बिजली की चोरी में प्रयोग की जा रही तार और मोटर को भी जब्त किया गया है। विभाग ने आरोपी को 22,922 रुपए का जुर्माना ठोका है। यदि आरोपी जुर्माना नहीं चुकाता है तो उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया जायेगा। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता उमेश चौधरी ने बताया कि नगर परिषद और विभाग की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। आरोपी पर 22,922 रुपए का जुर्माना किया गया है।