Advertisement

Sirmaur : बिजली के बिल न भरने वालों पर बिजली बोर्ड का सुपर एक्शन, एक सप्ताह में 23 लाख की वसूली

DJN

कालाअंब (सिरमौर)। विद्युत उपमंडल कालाअंब के तहत कालाअंब सहित अन्य क्षेत्रों में विद्युत बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं पर विभाग की कार्रवाई जारी है। पिछले एक सप्ताह में विभाग ने 197 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे हैं। इनमें 26 कनेक्शन उद्योगों के और 171 कनेक्शन घरेलू व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के शामिल हैं। इतना ही नहीं इस कार्रवाई के बाद विभाग को 22 .78 लाख रुपए के विद्युत बिलों की वसूली भी हुई है। बता दें कि विद्युत विभाग ने 47.27 लाख रुपए के लंबित विद्युत बिलों का भुगतान न किए जाने के एवज में कालाअंब और साथ लगते क्षेत्रों के 540 उपभोक्ताओं को दो बार नोटिस जारी किए थे, लेकिन उपभोक्ताओं ने फिर भी बिजली के बिल जमा नहीं किए। इसके बाद इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसके परिणामस्वरूप विभाग को 50 फीसदी रकम की वसूली एक सप्ताह में हुई है। कालाअंब विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता विरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि अभी तक 197 कनेक्शन काटे गए हैं और 22.78 लाख रुपए की वसूली की गई है। फिलहाल ऐसे उपभोक्ताओं पर विभाग की कार्रवाई जारी है।