Advertisement

Sirmaur : कालाअंब में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, यातायात नियमों की अवहेलना करने पर बस और पिकअप जब्त

♦DJN

कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले दो वाहनों पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक आरटीओ सोना चौहान ने कालाअंब में इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक निजी बस नंबर एचपी 02एन 0130 और एक पिकअप गाड़ी नंबर एचपी 86 1694 को जब्त किया है।
बताया जा रहा है कि निजी बस वर्ष 2021 से अब तक बिना फिटनेस प्रमाणपत्र के दौड़ रही थी। उक्त बस का बीमा भी 31 अक्टूबर 2021 को समाप्त हो चुका है। पिकअप गाड़ी भी बिना फिटनेस, बीमा और टैक्स के सड़कों पर दौड़ रही थी। बता दें कि उक्त निजी बस उद्योगाें से कर्मचारियों को लाने ले जाने के काम में लगी हुई है, जो हरियाणा और हिमाचल क्षेत्र में बिना फिटनेस प्रमाणपत्र के दौड़ रही थी। एआरटीओ कालाअंब राकेश वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विभाग ऐसे वाहनों पर कार्रवाई कर रहा है। ये कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।