नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन में युवाओं को कुश्ती के दांव पेंच सिखाने के लिए मुफ्त प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। अब कुश्ती में दिलचस्पी रखने वाले युवा वरिष्ठ पहलवानों की छत्रछाया में कुश्ती के दांव पेंच सीख सकेंगे। इस की शुरुआत अग्निशमन विभाग के कार्यालय के समीप पुराने कुश्ती अखाड़े में की गई है। बता दें कि कलिस्थान मंदिर के तालाब के किनारे रियासत काल में कुश्ती का अखाड़ा हुआ करता था।
जिसमें पहलवान अपने उस्तादों से कुश्ती के गुर सीखते थे। नाहन क्षेत्र के वरिष्ठ पहलवान नरदेव शर्मा ने बताया कि युवाओं को निःशुल्क कुश्ती का प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गई है। इस शुरुआत का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि सुविधाओं के अभाव में अक्सर युवा पिछड़ जाते हैं। कुश्ती में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं को ये सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि वो प्रशिक्षण लेकर आगे बढ़ें।
