DJN/नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल सभी सरकारी सुविधाएं छोड़कर फिर से आम आदमी बनने जा रहे हैं। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने उनके लिए सरकारी आवास की मांग की है, लेकिन फिलहाल उनके मुख्यमंत्री आवास खाली करने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल अगले कुछ सप्ताह में सिविल लाइंस स्थित अपना आलीशान सरकारी बंगला खाली कर देंगे।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल एक मुख्यमंत्री के तौर पर मिलने वाली सारी सरकारी सुविधाएं भी लौटा देंगे। वह लोगों के बीच एक आम आदमी की तरह ही रहेंगे। केजरीवाल के इस निर्णय को राजनीतिक गलियारों में आम आदमी दांव बताया जा रहा है। उधर, आतिशी आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर दिल्ली की हुकूमत को अपने हाथ में लेने जा रही हैं।