DJN/नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के पेंशनरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। इस दौरान पेंशनरों ने जिला मुख्यालय नाहन में रोष रैली भी निकाली। रोष रैली जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंची और डीसी सिरमौर सुमित खिमटा को ज्ञापन सौंपा।
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिदत्त शर्मा ने बताया कि लंबे समय से पेंशनर्स की मांगे पूरी नहीं हो पा रही हैं।
उन्होंने बताया कि पेंशनर्स की मुख्य मांगों में जेसीसी का गठन और बैठक बुलाने, एक जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत हुए पेंशनर्स का बकाया भुगतान, लंबित चिकित्सा बिलों का भुगतान, छठे वेतन आयोग के बकाया भुगतान व कॉम्यूटेशन अवधि को 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष 8 महीने करने की मांग शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी पेंशनरों को माह की पहली तारीख को भुगतान करने की भी मांग की गई है।
Sirmaur : पेंशनरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर निकाली रोष रैली, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
10
