DJN/कालाअंब (सिरमौर)। विश्वकर्मा जयंती सप्ताह के अवसर पर हिमालयन शैक्षणिक संस्थान कालाअंब के जन शिक्षण संस्थान में पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इसमें संस्थान से प्रशिक्षित कारपेंटर, राज मिस्त्री, हेयर ड्रेसर, दर्जी ट्रेडों के लगभग 100 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे योजना के नोडल अधिकारी एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन के प्रधानाचार्य अशरफ अली ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंच का संचालन कोऑर्डिनेटर वंदना चौहान ने किया। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षुओं को पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी गई। साथ ही बैंक अधिकारियों ने उन्हें बताया कि इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षुओं को 3 लाख रुपए तक बिना गारंटी के ऋण देने की व्यवस्था की गई है। इससे वो एक स्वामी के रूप में अपना रोजगार स्थापित कर सकते हैं। इसके अलावा औजार किट कौशल विकास के तहत केंद्र सरकार की ओर से दी जाती है। इस मौके पर आईटीआई नाहन के ग्रुप इंस्ट्रक्टर अनिल शर्मा, डॉ. गुरविंदर सिंह, डॉ. अश्वनी, जोगिंदर, यूको बैंक कालाअंब के प्रबंधक कुलवंत सिंह राय, अंकुश शर्मा, एसबीआई कालाअंब के प्रबंधक अनिल कुमार भी मौजूद रहे।
Sirmaur : कालाअंब स्थित जन शिक्षण संस्थान में पीएम विश्वकर्मा योजना की दी जानकारी, लाभकारी योजनाओं से प्रशिक्षुओं को कराया अवगत
12
