DJN/कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के अंतर्गत मोगीनंद में मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ देखी गई। इसके बाद क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। जानकारी के मुताबिक देर शाम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद की चार दिवारी के साथ वाहनों की रोशनी में किसी जानवर की आंखे चमकती हुई दिखाई दी। थोड़ा करीब से देखने पर पता चला कि मादा तेंदुआ और दो शावक थे। एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ कैद हुई है। कुछ देर बाद मादा तेंदुआ और दोनों शावक राष्ट्रीय उच्च मार्ग 07 को पार कर रिहायशी इलाके में घुस गए। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है।
Sirmaur : मोगीनंद में दिखी मादा तेंदुआ, साथ में दो शावक भी
10
